काशी में हर तरफ दिखा होली का उल्लास, रंगों से सराबोर हुए विदेशी
काशी में हर तरफ दिखा होली का उल्लास, रंगों से सराबोर हुए विदेशी काशी में मंगलवार को हर तरफ होली का उल्लास दिखाई दिया। सबसे ज्यादा मस्ती गंगा किनारे घाटों पर नजर आई। यहां विदेशी पर्यटक भी रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आए। चेतगंज, गोदौलिया पर सैकड़ों युवाओं का हुजूम डीजे पर डांस करते हुए एक दूसरे को रंग…