कुशीनगर केे इस कालेज के दीक्षांंत समारोह मेें पहुंची राज्‍यपाल, छात्रोंं से अपना ज्ञान राष्‍ट्र को समर्पित करने का आह्वान किया

कुशीनगर केे इस कालेज के दीक्षांंत समारोह मेें पहुंची राज्‍यपाल, छात्रोंं से अपना ज्ञान राष्‍ट्र को समर्पित करने का आह्वान किया


कुशीनगर के बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राज्यपाल व कुलाधिपति आंनदी बेन पटेल ने कहा कि छात्र महाविद्यालय से अर्जित ज्ञान को समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित करें। नए भारत के निर्माण में छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हर वक्त तैयार रहें। शिक्षा से ही शक्तिशाली भारत का निर्माण होगा। 


राज्यपाल ने गुरुवार की दोपहर कुशीनगर में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए बुद्ध के सामाजिक समरसता के संदेश को ग्रहण करना होगा। बुद्ध ने शिक्षा को सबसे शक्तिशाली हथियार बताया है, जिससे दुनिया को बदल सकते हैं। नेल्सन मंडेला ने भी मनुष्य के जीवन का आयाम व लक्ष्य तक पहुंचने का मार्ग में शिक्षा को महत्वपूर्ण हथियार बताया है। कुलाधिपति ने कहा कि शिक्षा को लक्ष्य व मार्ग बनाकर अपने अधिकारों व कर्तव्यों का पालन करना होगा।


शिक्षा को अधिकारमुखी व कर्तव्यमुखी बनाने से राष्ट्र निर्माण संभव होगा। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि युवा वर्ग समस्याओं को चुनौती में स्वीकार करें। युवाओं के दृढ़ संकल्प से नदी की धारा बदल जाती है और इससे नया निर्माण होता है। दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय के 13 होनहार छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा. अमृतांशु शुक्ला ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय बर्धा महाराष्ट्र के पूर्व कुलपति प्रो. गिरिश्वर मिश्र व गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीके सिंह आदि ने संबोधित किया।