पैसे के लेने-देन को लेकर सगे भाई भिड़े, एक घायल

पैसे के लेने-देन को लेकर सगे भाई भिड़े, एक घायल


शहर से सटे घोरठ गांव में मंगलवार को होली के दिन शाम लगभग चार बजे शराब के नशे में धुत छोटा भाई पैसे के लेन-देन को लेकर बड़े भाई से भिड़ गया। इस दौरान गले में चाकू लगने से छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से उसे रेफर कर दिया गया। सिधारी थाने के घोरठ गांव निवासी 30 वर्षीय रवि उपाध्याय पुत्र शिवदानी उपाध्याय अपनी मां माधुरी पांडेय के साथ रहता है, जबकि बड़ा भाई कृष्णकांत उपाध्याय अलग सौ मीटर की दूरी पर दूसरे घर में परिवार सहित रहता है। मां के अनुसार रवि होली पर दोपहर में दो बजे शराब के नशे में धुत होकर घर आया और पैसे को लेकर मां से झगड़ा करने लगा। झगड़ा होते सुन कर बड़ा भाई कृष्णकांत उपाध्याय मौके पर पहुंच गया। रवि को दो चार थप्पड़ मार कर किसी तरह विवाद शांत करा दिया। दो घंटे बाद गले में चाकू लगने से रवि उपाध्याय घायल हो गया। रवि के अनुसार उसके बड़े भाई ने ही पैसे के लेन-देन को लेकर चाकू से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के तीन सदस्यों को पूछताछ के लिए थाने में लाया। इधर हालत गंभीर होने पर रवि को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया । उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब के नशे में धुत हो कर दोनों भाई आपस में भिड़ गए। पूछताछ में मां ने बताया कि रवि ने खुद अपने गले में चाकू मार दिया। जबकि घायल रवि का कहना है कि उसके बड़े भाई ने ही चाकू से हमला किया है। बहरहाल अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।